बरेली। समाजवादी पार्टी के सभासद शमीम अहमद और तबस्सुम नफीस सोमवार को नगर निगम के कार्यकारिणी चुनाव में निर्विरोध चुने गए। पार्टी के जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने इसे बड़ी जीत करार दिया है।  

सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बताया कि उनकी पार्टी ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाते हुए एक महिला सभासद को नगर निगम के कार्यकारिणी में स्थान दिलाया है।  

इस अवसर पर सभासद दल के नेता राजेश अग्रवाल, रेहान अली अंजुम, फिरदौस, अफरोज अहमद, ओवैस खान, आसिफ अंसारी, इकबाल बिल्डर, अलीम सुल्तानी, अब्बू साहब कैय्या, मुसर्रफ अंसारी, आरिफ कुरैशी, अखलाक अली, महलका कुरैशी, रेनू यादव, सिगरा बेगम, बाबू यूसुफ, मोहम्द सलीम आदि मौजूद रहे। स्वागत करने वालों में रविंदर यादव कलीमुद्दीन, अकरम खान धांतिया, गोविंद सैनी, क्षितिज यादव, अली हैदर, रेहान, आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!