मुंबई। सोशल मीडिया पर किरकिरी, एक के बाद एक एफआईआर, अदालतों में याचिकाएं और लगातार मिल रही धमकियों के चलते वेब सीरिज तांडव के निर्माता घुटनों के बल आ गिरे। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने की कीमत बिना शर्त माफी मांग कर चुकानी पड़ी। इस विवादित वेबसीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफीनामा लिखकर मांगी मांगी है। गौरतलब है कि तांडव वेबसीरीज अमेजन प्राइम पर 15 जनवरी को स्ट्रीम हुई थी।
अली अब्बास जफर ने लिखा है, “हम तांडव के दर्शकों के रिएक्शन बहुत ही बारीकी से देख रहे हैं। और आज एक चर्चा के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हमें सूचित किया कि हमारे पास पिटीशन आई हैं। हमें पता चला कि वेबसीरीज के कुछ कंटेंट ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। वेबसीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी घटना से इसकी तुलना पूरी तरह एक मात्र संयोग है।”
अली ने आगे लिखा है, “हमारा किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या जीवित या मृत होने का व्यक्ति का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। तांडव के कलाकार और क्रू, दर्शकों की चिंताओं को देखते हुए बिना किसी की भावनाओं को आहत किए बिना शर्त माफी मांगते हैं।”
कई बड़े कलाकार हैं शामिल
15 जनवरी को रिलीज हुई तांडव अली अब्बास जफर की डिजीटल डेब्यू वेबसीरीज है। Fसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, गौहर खान और कुमुद मिश्रा जैसे बड़े कलाकार हैं।