नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर उठा “तूफान” तेज होता जा रहा है। तांडव के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो की एक और वेब सीरीज मिर्जापुर विवादों में घिर गई है। इस वेब सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाएं आहत करने, अपमानजनक सामग्री और अवैध संबंध दिखाने के अलावा उत्तर प्रदेश के इस शहर (मिर्जापुर) की छवि को खराब तरह से दिखाने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

इस मुकदमे को मिर्जापुर की देहात कोतवाली में अरविंद चतुर्वेदी की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है। एक वेबसाइट के अनुसार, मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार ने बताया, “शिकायतकर्ता अरविंद चतुर्वेदी का आरोप है कि वेब सीरीज में गाली-गलौच से भरी सामग्री, अपमानजनक और अवैध संबंधों को दिखाया गया है। इस शिकायत के आधार पर मिर्जापुर के निर्मताओं और प्लेटफॉर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।”

इस एफआईआर को वेब सीरीज मिर्जापुर के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोंदालिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए, 504, 505 और आईटी अधिनियम की धाराओं के साथ दर्ज की गई है।

आपको याद होगा कि करीब एक माह पहले भी मिर्जापुर वेब सीरीज को बंद करने की मांग उठी थी। तमाम लोगों ने इस वेब सीरीज में एक जाति विशेष को लक्ष्य बनाकर अपमानित करने का आरोप लगाया था। इसके विरोध में हाईकोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार द्विवेदी ने इस वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को पत्र लिखकर वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की थी।

error: Content is protected !!