आंवला (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की आंवला तहसील के विभिन्न स्थानों पर पिछले दो दिनो में कई पक्षियों के मृत मिलने से क्षेत्र में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत बढ़ने लगी है। मंगलवार को भी क्षेत्र के ग्राम टांडा में आसमान में उड़ रहा एक पक्षी अचानक नीचे गिरकर तडपने लगा और कुछ समय बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

सोमवार को रामनगर विकास खंड के ग्राम केसरपुर में मोबाइल टावर के समीप एक कबूतर मृत मिला था। इस पर वन क्षेत्राधिकारी राजेश शर्मा को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद आलमपुर जाफराबाद बलॉक के ग्राम रसूला में चार पक्षियों के मृत पाए जाने की सूचना मिली। वन विभाग टीम मौके पर पहुंच कर मृत पक्षियों को आंवला पशु चिकित्सालय ले आयी। लोगों में दहशत तब और बढ गई जब मंगलवार को टांडा गांव में एक पक्षी तड़पता हुआ जमान पर आ गिरा। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई

सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि रामनगर अस्पताल से एक मृत कबूतर लाया गया था जिसका पोस्टमार्टम किया गया। पीएम रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि अत्यधिक ठंड के कारण पक्षियों की मौत हो रही है। इस क्षेत्र में फिलहाल बर्ड फ्लू जैसी कोई बात नहीं है।

error: Content is protected !!