नई दिल्‍ली उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुपीमो मायावती के भाई आनंद कुमार के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 400 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। आनंद कुमार और उनकी पत्‍नी के ये बेनामी प्लॉट, बंगले और अन्य संपत्ति नोएडा में थी। 

आनंद कुमार कभी नोएडा प्राधिकरण में मामूली क्लर्क हुआ करते थे। मायावती के सत्ता में आने के बाद उनकी संपत्ति अचानक तेजी से बढ़ी। उनके ऊपर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये लोन लेने का आरोप भी लगा था। कहा जाता है कि उन्होंने पहले एक कंपनी बनाई थी। लेकिन, 2007 में मायावती की सरकार आने के बाद आनंद कुमार ने एक के बाद एक लगातार 49 कंपनियां खोलीं। देखते ही देखते 2014 में वह 1,316 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए। 

आनंद कुमार पर रियल एस्टेट में निवेश कर कोरड़ों रुपये मुनाफा कमाने का भी आरोप है। इस मामले को लेकर आयकर विभाग उनके खिलाफ जांच कर रहा था।  साथ ही प्रवर्तन निदेशालय के पास भी इस मामले की जांच है। 

आनंद कुमार नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान चर्चा में आए थे जब उनके खाते में अचानक 1.43 करोड़ रुपये जमा हुए। इतनी बड़ी रकम उनके खाते में आने के बाद से वह एक बार फिर से जांच एजेंसियों की नजर में आ गए थे। जांच एजेंसियां पहले भी कई बार उनके घर और दफ्तरों पर छापेमारी कर चुकी हैं। 

error: Content is protected !!