गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में वर्दीधारी बदमाशों ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में जा रहे के प्रतिनिधियों से नकदी समेत करीब 16 लाख रुपये की लूट की। दोनों पीडि़त महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी हैं। गोरखपुर से लखनऊ जा रही इस बस में वर्दीधारी लुटेरे चढ़े और पूछताछ के बहाने दोनों को नीचे उतार लिया। इसके बाद उन्‍हें ऑटो से कुछ दूर ले जाकर लूट को अंजाम दिया।  दोनों खरीददारी करने लखनऊ जा रहे थे।

निचलौल निवासी राजू वर्मा पुत्र दयाशंकर और दीपक पुत्र राज नारायण निवासी निचलौल, निचलौल के ही सराफा कारोबारी गौतम वर्मा के यहां काम करते हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच दोनों लखनऊ जेवरात की खरीददारी करने के लिए निकले। उनके पास 11 लाख रुपये नकद तथा करीब पांच लाख रुपये का सोना (जेवरात गलाकर तैयार किया गया सोना) था। दोनों एक ही बैग में रुपये और सोना लेकर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे गोरखपुर बस स्टेशन पहुंचकर दोनों ने बस बदली और जनरथ में बैठ गए।

बस स्टेशन के पास में ही दो वर्दीधारी बदमाशों ने बस से राजू और दीपक को बस से उतार लिया और कार्मल स्कूल की तरफ ले गए। वहां से वह दोनों को एक टेंपो में बैठाकर सहजनवां क्षेत्र में गीडा थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के पास ले गए। गांव के पास पहुंचते ही दोनों ने उन्‍हें पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उनके पास मौजूद नकदी और सोना लूट लिया वर्दीधारी लुटेरों के फरार हो जाने के बाद सर्राफा व्‍यवसासियों की सूचना पर असली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की तफ्तीश और वर्दी पहनकर लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

घटना की सूचना पाकर गीडा पुलिस व एसपी नार्थ मनोज अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए और दोनों को पूछताछ के लिए एसएसपी आवास ले गए। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।

 पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी के मुताबिक,दोनों के बयान अलग-अलग आ रहे हैं। जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम, थाने की टीम को भी लगाया गया है। 

error: Content is protected !!