Black woman in handcuffs

बरेली। बरेली कोतवाली के सबसे शातिर हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, अंकित और उसके साथी को उस वक्त दबोचा गया जब वे लूट की योजना बना रहे थे। उनके पास से एक तमंचा मिला। दोनों ने मीरगंज में एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1.58 लाख रुपये निकालने की वारदात भी कबूल की है। बिहारीपुर निवासी अंकित को पुलिस बिहारीपुर पुलिस चौकी प्रभारी पर फायरिंग करने के मामले में भी तलाश रही थी। उस पर कुल 45 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, किला पुलिस मंगलवार तड़के गश्त पर थी। उसी दौरन सराय चौकी से कुछ दूरी पर कब्रिस्तान के पास दो संदिग्ध युवक दिखाई पड़े। पुलिस ने टोका तो दोनों भागने लगे। इस पर चौकी इंचार्ज विकास यादव और उनके साथियों ने पीछाकर दोनों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर एक के पास से तमंचा जबकि दूसरे के पास चाकू मिला। थाने में हुई पूछताछ में एक ने अपना नाम अंकित यादव बताया। उसके पास से ही तमंचा मिला था। दूसरे बदमाश ने अपना नाम मोनू ठाकुर बताया। पुलिस ने बताया कि अंकित बरेली कोतवाली का खतरनाक हिस्ट्रीशीटर है। बीते नवंबर में उसने किला थाना क्षेत्र के मिर्चिया टोला में तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस दौरान पुलिस ने आसिफ नाम के एक युवक को तमंचे के साथ पकड़ा था।

अंकित ने मारपीट की शिकायत करने वाले एक व्यक्ति को बिहारीपुर चौकी के गेट पर तमंचे से गोली मार दी थी। एक बार कोतवाली पुलिस दबिश देने गई तो उसने अपने पालतू कुत्ते पुलिस पर छोड़ दिए थे। कुछ नवंबर में इसने मिर्चिया टोला पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बिहारीपुर चौकी इंचार्ज पर भी उसने फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस की तरफ से उस पर मुकदमा दर्ज हुआ। अंकित पर जिले के अलग-अलग थानों में कुल 45 मुकदमे दर्ज हैं।

error: Content is protected !!