नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ियों स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच को उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने बड़ा झटका दिया है। इन तीनों को ही उनकी टीमों ने रिलीज कर दिया है। स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने करार खत्म होते ही रिलीज करने का फैसला किया जबकि रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने आरोन फिंच को रिटेन न करने का फैसला किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

राजस्थान रॉयल्स ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें स्टीव स्मिथ के अलावा अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण एरॉन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी और शशांक सिंह शामिल हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोइन अली, इसरू उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान और पार्थिव पटेल को रिटेन नहीं करने का फैसला किया है।

कोलकाता नाइट राइड ने ने एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन और टॉम बैंटन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

आईपीएल प्रबंधन ने 2021 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 20 जनवरी खिलाड़ियों को रिलीज करने की आखिरी तारीख रखी है।  

error: Content is protected !!