नई दिल्ली। आम लोगों में कोरोना वैक्सीन के प्रति भरोसा कायम करने और डर खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेता वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में टीका लगवाएंगे। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इसी दूसरे फेज में टीका लगाया जाएगा।
आपको याद होगा कि मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, “घबराने की जरूरत नहीं है। दूसरे फेज में 50 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।” ऐसे में सभी सांसद, विधायक और मंत्री, जो 50 साल के ऊपर हैं, उनको दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि देश में टीकाकरण का दूसरा चरण कब शुरू होगा।
गौरतलब है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है।