बरेली। सपा की मंडलीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे। लखनऊ से यहां आते समय फरीदपुर में पत्रकारों द्वारा कोरोना का टीका लगवाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “अभी गरीब लगवा लें। हमारी सरकार आने पर हम वैक्सीन लगवाएंगे।”
इधर, पीलीभीत बाइपास स्थित हवेली लान में सपा की मंडलीय कार्यशाला की शुरूआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाने को कहा। मौजूदा हालात में पार्टी को कैसे मजबूत करें, गांवों तक कार्यकर्ता कैसे पहुंचें, आम लोगों तक पार्टी के जुड़ाव पर भी चर्चा हुई।