आंवला (बरेली)। अमेजन प्राइम में प्रसारित वेब सीरीज तांडव में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने पर विहिप और बजरंगदल कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को उन्होंने प्रदर्शन कर महाराणा प्रताप चौक पर तांडव की टीम का पुतला फूंका।
विहिप के दुर्गेश सक्सेना, रामवीर प्रजापति, बॉबी श्रीवास्तव, बंटी लोधी हिमालय सिंह, शक्ति सिंह, यश तिवारी आदि ने जमकर नारेबाजी की और सरकार से मांग की कि तांडव के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों सहित पूरी टीम को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। आरोप लगाया कि ऐसे ही कुछ लोगो हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ कर रहे हैं। यदि इनमें हिम्मत है अपने मजहब व अन्य धर्मों के बारे में भी इसी प्रकार की फिल्म या वेब सीरीज का निर्माण करके दिखाएं। हिंदू हमेशा से सहिष्णु रहा है, इसका ये लोग बेजा फायदा उठा रहे है लेकिन अब हम चुप रहने वाले नहीं हैं।