बेंगलुरु। कर्नाटक के शिवमोगा में गुरुवार देर रात डायनामाइट ब्लास्ट में 8 मजदूरों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग ट्रक में जिलेटिन की छड़ें लेकर जा रहे थे जिसमें शिवमोगा जिले के अब्बालगेरे गांव के पास ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि शिवमोगा के नजदीकी जिले चिकमंगलूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और आसपास के इलाकों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए।

धमाके की वजह से आसपास के घरों के शीशे टूट गए। पहले लोगों को यही लगा कि भूकंप आया है। इसलिए लोग घबराहट में घरों से बाहर आ गए। शिवमोगा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का गृह जिला है।

धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “भूकंप नहीं आया था। लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था।’ एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया।“

शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने घटनास्थल पर और विस्फोटक पड़ा होने की आशंका जताई है।

error: Content is protected !!