आंवला (बरेली)। विहिप के बैनर तले चल रहे श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान में शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल ने आरएसएस बरेली विभाग कार्यवाह सुरेश जी को भाजपाइयों द्वारा आंवला विधानसभा क्षेत्र में एकत्र किए गए 20 लाख रुपये के चेक व धनराशि सौंपी।

इस अवसर पर वीर सिंह पाल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण हेतु आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह ने 151000, पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने 151000, श्रीपाल लोधी ने 101000 व आलमपुर ब्लटक प्रमुख वेदप्रकाश यादव ने एक लाख रुपये की निधि दी है शेष धनराशि आंवला विधानसभा क्षेत्र से भाजपाइयों ने एकत्रित की है।

इस दौरान विधायक धर्मपाल सिंह, आंवला पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, रामनगर ब्लॉक प्रमुख श्रीपाल लोधी भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!