बरेली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में इतिहासकार रणजीत पांचाले ने उन्हें एशिया का सबसे बड़ा क्रांतिकारी बताया।
रणजीत पांचाले मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में विष्णु इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भाषण,निबंध और क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अंश प्रथम,हिमांशु द्वितीय और रोहन तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में आकाश प्रथम,सौरभ द्वितीय और अंश प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। क्विज़ प्रतियोगिता में रामगोपाल ने प्रथम, अनुराग ने द्वितीय एवं पुनीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.एनएल शर्मा ने की। मुख्य वक्ता रणजीत पांचाले, विशिष्ट अतिथि सुरेश बाबू मिश्रा और प्रधानाचार्य डॉ. शरद कांत शर्मा रहे। कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। सभी का आभार इन्द्र देव ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में निर्भय सक्सेना, रवि शर्मा, प्रवीण शर्मा, राजेंद्र सक्सेना, विशाल मेहरोत्रा, राजीव सक्सेना, मधुरिमा, राजेश सक्सेना, अनिल सक्सेना,रितेश साहनी सहित विद्यालय के छात्र एवं अध्यापक मौजूद रहे।