नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने सभी पैसेंजर गाड़ियों के दामों में बढ़ोत्तरी की है। लेकिन कंपनी ने उन ग्राहकों को राहत दी है, जिन्होंने 21 जनवरी तक अपने वाहन बुक कराए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ने अपनी गाड़ियों पर 26 हज़ार रुपये तक दामों में इजाफा किया है। ये बड़ी हुईं दरें 22 जनवरी से बुक होने वाले पैसेंजर्स व्हीकल पर लागू होंगी। हालांकि फिलहाल कंपनी किस पैसेंजर व्हीकल पर कितने पैसे बढ़ाने जा रही है। इस बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट और मैटेरियल कॉस्ट बढ़ जाने के कारण ही उन्हें पैसेंजर्स व्हीकल के दामों में बढ़ोत्तरी करनी पड़ी है। बता दें बीते दिन टाटा मोटर्स ने अपनी नई अल्ट्रोज़ टर्बो वेरिएंट को बाज़ार में उतारा है। ये प्रीमियम हैचबैक कार टाटा के नए 2.0 डिज़ाइन कंसेप्ट पर आधारित है। हालांकि पिछले साल लांच हुई अल्ट्रोज़ से इसके लुक में कुछ खास तब्दीली नहीं की गई है। लेकिन दोनों हैचबैक कारों के इंजन में फर्क किया गया है। अल्ट्रोज़ टर्बो वेरिएंट की टक्कर अपने सेग्मेंट में हुंडई आई 20 से होगी।
गौरतलब है कि टाटा की तरफ से आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन ईवी पिछले साल भारत की बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल साबित हुई है। टाटा मोटर्स कुल पांच पैसेंजर व्हीकल्स को बनाता है। जिनमें टाटा टियागो, टाटा अल्ट्रोज, टाटा टिगोर, टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर शामिल हैं। वहीं कंपनी 26 जनवरी को अपनी ऑइकॉनिक ब्राण्ड सफारी के 2021 एडिशन को भी पेश करने जा रहा है। पहले कंपनी इसे ग्रैविटास के नाम से बाज़ार में पेश करने वाली थी। लेकिन अब यह कार सफारी के नाम से आएगी।
इसके अलावा रिपोर्ट्स पर विश्वास करें तो टाटा इस साल अपनी फुल साइज़ एसयूवी हैक्सा के सफारी एडिशन को भी भारत में लांच कर सकता है। जिसकी झलक कंपनी ने ऑटो एक्सो 2020 में दिखाई थी। टाटा मोटर्स का पैसेंजर व्हीकल बिजनेस लगातार अच्छा हो रहा है। टाटा की मानें तो वित्तीय वर्ष 20 के मुकाबले वित्तीय वर्ष 21 में टाटा की गाड़ियों की मांग 39 प्रतिशत ज्यादा दर्ज हुई है। टाटा के अनुसार वित्तीय वर्ष 20 के मुकाबले वित्तीय वर्ष 21 में टाटा की गाड़ियों की मांग 39 प्रतिशत ज्यादा दर्ज हुई है। साल 2020 की आखिरी तिमाही में कंपनी ने पिछले 3 तिमाहियों के मुकाबले अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की।