बरेली। एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। प्रिंसिपल डॉ एसबी गुप्ता ने एमबीबीएस, नर्सिंग, पैरामेडिकल के विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलायी। डॉगुप्ता ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है। यह हमारा अधिकार भी है और फर्ज भी। मतदान के दिन हम सबको अपने संविधान द्वारा दिए गए इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

error: Content is protected !!