बरेली। कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर 72वां गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया। जिला अध्यक्ष मिर्जा असफाक सकलैनी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह गणतंत्र दिवस हम ऐसे समय में मना रहे हैं जब देश का किसान अपना हक पाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है।

पूर्व मंत्री प्रवीन सिंह सिंह एरन ने कहा कि किसानों की शहादत की वजह से हम आज आज उदास मन से यह समारोह मना रहे हैं। पूर्व मेयर सुप्रिया एरन ने कहा कि आज देश में जो अराजकता है, उसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। प्रवक्ता राज शर्मा ने कहा कि देश की जनता इस सरकार को माफ नही करेगी क्योंकि यह दिलों में जहर घोल रही है।

 

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, इस्लाम बब्बू, सुरेश वाल्मीकि, अनुज गंगवार, राजन उपाध्याय, जुनेद हसन, बसंत चौहान, कासिम कश्मीरी, उमेश आर्या,  नीतू शर्मा, मेहंदी हसन, राकेश सक्सेना महिंदर सिंह, राम सिंह पाल,  आदित्य सिंह, मोहमद हसन, ताहिर मिस्वा, हेमा बत्रा, पाकीजा खान  आदि उपस्थित थे।

 

By vandna

error: Content is protected !!