नई दिल्ली। (CBSE Date Sheet 2021): वर्ष 2021 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट का घोषणा 2 फरवरी को की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, “कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए परीक्षाओं का शेड्यूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही, 2 फरवरी 2021 को घोषित किया जाएगा।” गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा मंत्री द्वारा सीबीएसई की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 4 मई से 10 जून तक किए जाने की घोषणा की गई थी।

सीबीएसई की वेबसाइट से कर पाएंगे डाउनलोड

सीबीएसई द्वारा डेटशीट या टाइम-टेबल ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा। सेकेंड्री (10) के छात्र-छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड 10वीं डेटशीट 2021 के साथ ही सीनियर सेकेंड्री (12) के छात्र-छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड 12वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की ऑफिशयिल पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में विजिट करना होगा।

परीक्षा परिणाम 15 जुलाई तक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 जून तक सीबीएसई बोर्ड द्वारा दोनो ही कक्षाओं के लिए परीक्षाओं के आयोजन के बाद परिणामों की घोषणा 15 जुलाई 2021 तक कर दी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं (Practical examinations) को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन स्कूलों द्वारा 1 मार्च 2021 से किया जाएगा।

आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड से सम्बद्ध देशभर के विद्यालयों में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी और मार्च के दौरान और प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में आयोजित किए जाते थे। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बाधित हुई फिजिकल क्लासेस जैसी शैक्षणिक गतिविधियों के चलते छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए अधिक समय देने के उद्देश्य से परीक्षाओं के आयोजन में देरी हुई है।

error: Content is protected !!