बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय मार्च, 2020 से बंद हैं। इस कारण अभिभावकों से कोई शुल्क प्राप्त नहीं हो पा रहा है जिससे स्कूल संचालक आर्थिक संकट में हैं। स्कूल स्टाफ भुखमरी के कगार पर है। अत: स्कूल बंदी काल का स्कूल स्टाफ के वेतन का भुगतान सरकार करे और शीघ्र स्कूल खोले जाने के आदेश पारित किए जाएं।

समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना के निर्देश पर गुरुवार को बरेली जिले के समस्त विकास खंडों में संबंधिक ब्लॉक अध्यक्षों अरविंद गौड़, राजीव शर्मा, चन्द्र पाल वर्मा, पंकज गुप्ता, अरविंद शर्मा, उमाकान्त मौर्य, बालेदीन पाल, चन्द्र प्रकाश, ओपी गंगवार, रविन्द्र कुमार, अमित गंगवार, केके शर्मा, अनिल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजीव पाल और छत्रपाल गंगवार के नेतृत्व में स्कूल संचालकों ने अपने-अपने खंड शिक्षा अधिकारी को उक्त आशय का ज्ञापन सौंपा। बरेली खंड शिक्षा अधिकारी को महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली को प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी पंकज सक्सेना, राजीव यादव, रिंकेश सौरखिया, अवनीन्द्र स्नातक, विजय कुमार मिश्रा, सूरज पाल, कुलदीप शर्मा सहित महिला प्रकोष्ठ की रूथ पौल और मोनिका चौड़ा उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!