बरेली। घरों, दुकानों और मंदिरों के बाद अब शिक्षा के मंदिर यानी स्कूल भी चोरों के निशाने पर हैं। इनका नवीनतम निशाना बना प्राथमिक विद्यालय कांधरपुर जहां के गोदाम से बदमाश स्कूल ड्रेस के 2 हजार स्वेटर ले उड़े। वारदात की जानकारी तब हुई जब मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के लिए शिक्षक विद्यालय पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के गोदाम में दो हजार स्वेटर रखे थे जो बच्चों को ड्रेस बांटने के बाद बच गए थे। इन्हें व्यापारी को वापस करना था। 26 जनवरी को प्रातः शिक्षक जब विद्यालय पहुंचे तो गोदाम का ताला टूटा हुआ था और सभी स्वेटर गायब थे।

गौरतलब है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सरकारी विद्यलयों में स्वेटर दिए जाते हैं। प्राथमिक विद्यालय कांधरपुर समेत कई विद्यालयों को इसी योजना के तहत मिले स्वेटरों में से ये 2000 स्वेटर बच गए थे। सर्दी की रात और सन्नाटे का फायदा उठाकर बदमाश इन्हें समेट ले गए।

तीन दिन पहले भी इस स्कूल के पास ही स्थित जूनियर हाईस्कूल के एक कमरे का ताला तोड़कर तीन पुरानी साइकिलें चोरी कर ली गई थीं। इस मामले में भी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

error: Content is protected !!