बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण गुरुवार को शुरू हो गया। यह जिले में अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है जिसमें चिकित्सकों समेत 7300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 34 अस्पतालों को सेंटर बनाया गया है जिनमें सरकारी और निजी चिकित्सालय शामिल हैं।

जिले में सुबह 10 बजे से कोरोवा टीकाकरण शुरू हुआ। जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में टीकाकरण सेंटर बनाया गया है जहां पहला टीका अम्बरीश शर्मा को लगाया गया। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ गौरीशंकर शर्मा ने गंगाशील हॉस्पिटल डीडीपुरम् में कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को इसे अवश्य लगवाना चाहिए।

वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए इस बार स्वास्थ्य विभाग ने खुला टीकाकरण (Open vaccination) की योजना बनाई है जिसमें कोई भी पंजीकृत स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन करवा सकता है, भले ही उस दिन के सेशन में उसका नाम न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ एसके गर्ग ने बताया कि गुरुवार को सभी 34 सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया गया।

error: Content is protected !!