नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में लोगों को सर्दी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दिल्ली में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का यह सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है और मौसम विभाग की मानें तो आने वाले हफ्ते में भी हाल यही रहने वाला है। अगले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में पारा और गिरेगा तथा न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इस दौरान दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में भारी कोहरा पड़ सकता है।  

आज शुक्रवार और शनिवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के उत्तरी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति की भी संभावना है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में लगातार सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

error: Content is protected !!