नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र (Budget Session) शुक्रवार को शुरू हो गया। राष्ट्रपति के अभिभाषण इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट (Budget 2021) संसद में 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

बजट सत्र के पहले दिन भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की रपट लोकसभा के पटल पर रखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी (GDP) ग्रोथ 11 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

By vandna

error: Content is protected !!