नई दिल्ली। (SSC CHSL Tier 2 Exam) कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) पदों के लिए टियर-2 परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को होगी। इसके एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होंगे। जो भी आवेदक इस परीक्षा के लिए योग्य हैं वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि SSC CHSL tier 1 परीक्षा के बाद जिन लोगों को चयन हुआ है वही टियर-2 परीक्षा दे सकेंगे.

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन में बताया गया है, ”पात्र उम्मीदवारों के एडमिशन सर्टिफिकेट टियर-2 परीक्षा से 7 दिन पहले संबंधित क्षेत्रीय ऑफिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अगर कोई उम्मीदवार एडमिशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाने में असमर्थ है तो वह रीजनल ऑफिस में तत्काल संपर्क कर सकता है। एडमिशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की जिम्मेदारी पूरी तरह कैंडिडेट की ही होगी।”

SSC CHSL टियर-1 की परीक्षा के परिणाम 15 जनवरी, 2021 को घोषित किए गए थे। टियर-1 के रिजल्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन टियर-2 परीक्षा के लिए किया गया है। आयोग की तरफ से टियर-1 परीक्षा की आंसर की  भी वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं जो 20 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी। परीक्षा दोने वालों के नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। टियर-1 परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए परीक्षा में हासिल किए गए नंबर भी चेक सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 18  फरवरी, 2021 तक अपने नंबर चेक कर सकेंगे।

By vandna

error: Content is protected !!