बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि जो भी कार्यदायी संस्था पर्यावरणीय अनुमति लेने आए, उसे सबसे पहले पेड़ों को हटाकर दूसरी जगह लगवाने को कहें,  उसके बाद ही अनुमति दें।

जिलाधिकारी शुक्रवार को विकास भवन सभागार जिला पर्यावरण/वृक्षारोपण की समीक्षा बैठक ले रहे थे। जिलाधिकारी ने पर्यावरण की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिन सड़कों पर गड्ढे हैं उनको शीघ्र गढ्ढा मुक्त कराएं। नगर निगम से आईवीआरआई शेड बनाने में प्रगति की जानकारी ली जिस पर पर्यावरण अभियन्ता नगर निगम संजीव प्रधान ने बताया कि आईवीआरआई रोड व डिवाइडर का इस्टीमेट वन गया है। लाइटें पहले लगा दी जाएंगी। जिलाधिकारी ने । डेलापीर तालाब का सुंदरीकरण किए जाने के निर्देश भी नगर निगम को दिए।

जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देश दिए कि नगर पालिका क्षेत्र में प्याऊ में समर सेबिल की आवश्यकता नहीं है। जहां पर पानी की सप्लाई है उससे टैंक भर लें। जहां पर पाइपलाइन की सप्लाई नहीं है, वहां कोई दूसरा विकल्प सोच लें। सरकारी धन का अनावश्यक खर्च ना करें। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिए कि इस्टीमेट के अनुसार सुधार कर लें शीघ्र निरीक्षण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मासिक समीक्षा बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों का एजेण्डा में रिपोर्ट अंकित की जाए। प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, जल शक्ति, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग आदि ने कार्ययोजना उपलब्ध नहीं कराई है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह में सभी संबंधित विभाग कार्ययोजना वनाधिकारी को उपलब्ध कराये। जिन विभागों ने सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई है, उनको नोटिस दिए जाएं।

error: Content is protected !!