नई दिल्ली। जैश उल हिंद नाम के एक आतंकवादी संगठन ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को इजरायली दूतावास के पास हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। उसने सोशल मीडिया पर इस आशय का दावा किया है। सुरक्षा एजेंसियां इस दावे की जांच में जुट गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसियों को एक संदिग्ध चैनल के जरिये टेलीग्राम चैट मिला है। इसमें जैश-उल-हिंद ने इजरायली दूतावास के पास हुए हल्के आईईडी विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस चैट में उसने हमले को फख्र की बात कहा है।

इजराइल दूतावास के पास बम विस्फोट में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों की विशेषताओं की जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को सौंपी गई है। उसकी एक टीम मौके पर पहुंच गई है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने शनिवार सुबह इजराइली दूतावास के निकट उस स्थल का दौरा किया, जहां आईईडी विस्फोट हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ का दल विस्फोट की जांच कर रहा है और इस संबंधी सबूत एकत्र कर रहा है।

राजधानी के अति सुरक्षित इलाके में विस्फोट के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने आसपास के इलाकों में वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है।

चिट्ठी में लिखा था- यह तो एक ट्रेलर था

मौका-ए-वारदात पर दिल्ली पुलिस को एक लिफाफा मिला था जिसके अंदर इजरायल के राजदूत को संबोधित करते हुए एक चिट्ठी रखी गई थी। चिट्ठी में कहा गया है कि यह तो एक ट्रेलर था। चिट्ठी में ईरान के उस जनरल कासिम सुलेमानी का भी जिक्र है जिसकी 3 जनवरी 2020 को इराक में बगदाद एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमले में हत्या कर दी गई थी। इस लिहाज से जांच एजेंसियां इस धमाके में ईरान कनेक्शन की भी तलाश कर रही है।

विस्फोट में नहीं हुआ था कोई नुकसान

दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आईईडी में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर विस्फोट हुआ। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ एवं जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

 
 
error: Content is protected !!