ssp bareillynews,bareillylive

भमोरा (बरेली)। शुक्रवार शाम एसएसपी बरेली मुनीराज बरेली बदायूॅ रोड पर कावड़ियों की व्यवस्था का निरीक्षण करने थाना भमोरा शाम करीब सबा छह बजे पहुॅचे। वहां वह आधे घण्टे रहे। इस दौरान थाने की गतिविधियां जानीं। इसी बीच एसओ भमोरा जावेद खान व सीओ आंवला रामप्रकाश मझगवां चुनाव डियूटी से थाने आये। कप्तान ने सर्वप्रथम हवालात का निरिक्षण किया। इसके बाद अपराध रजिस्टर चैक किया। अपराध रजिस्टर में महिला मासिक इन्ट्री गौबारा दर्ज ना होने पर व बीट के सिपाहीयो के मोबइल पर बीट सर्क्यूलेशन ना मिलने पर सीओ आंवला से नारजगी जताई। ऐन्टी रोमियो स्क्वॉयड के साथ अन्य जानकारियां लीं। सीओ आंवला को दो दिन में प्रत्येक सिपाही के मोबाइल पर बीट डाटा फीड कराने को कहा। साथ ही मिटिंग मे दिये गये निर्देशों से प्रत्येक स्टाफ को अवगत कराने को कहा।

480 रुपये लूट का मुकदमा दर्ज

भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के गांव दलपतपुर निवासी महीपाल ने बताया कि तीन दिन पूर्व 16 जुलाई को वह बरेली से घर लौट रहा था। गांव के पास सर्वेश कुमार पुत्र महेन्द्र पाल जो शराब पिये हुये था गाली गलौज करने लगा। मना करने पर सर्वेश के ताऊ ओमप्रकाश व पिता महेन्द्र पाल तीनों ने मिलकर जमकर लात-घूसो से पीटा तथा जेब में रखे 480 रू0 लूट लिये। ये लोग जान से मारने की नीयत से घर मे खीचने लगे। तब तक शोर मचाने पर मेरी पत्नी व ग्रामीण आ गये, जिन्होंने मुझे बचा लिया। इसकी सूचना थाना पुलिस को दी पुलिस ने डाट डपट कर भगा दिया। प्रार्थी ने कप्तान से गुहार लगाई एसएसपी ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया ।

नाबालिग को भगवा देने की रिपोर्ट दर्ज

भमोरा। क्षेत्र के गांव निवासी एक पिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया 13 जुलाई को मेरे पड़ोस में रहने वाली सावित्री पत्नी चन्द्रपाल व दिनेश पुत्र चन्द्रपाल व पूजा पत्नी दिनेश अपने रिस्तेदार के साथ मेरी 16 बर्ष की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगवा दिया। जानकारी होने पर पड़ोसी से पूछताछ की तो मारपीट पर उतारू हो गये। पुत्री अपने साथ घर में रखे 24 हजार रुपये व जेबर ले गई। थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर एसएसपी से गुहार लगायी। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

By vandna

error: Content is protected !!