आंवला (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला शहर में शनिवार की रात चोर एक दुकान और दो घरों से जेवर सहित लाखों का कीमती सामान ले उड़े। पुलिस ने मौका मुआयना कर घटनाओं का शीघ्र खलासा करने की बात कही है।

चोरी की पहली घटना रामनगर-बरेली हाईवे पर अब्दुल कलाम पार्क के सामने हुई। यहां चोर खिड़की काटकर मारबल के गोदाम में घुस गए। कीमती सामान और नकदी की तलाश में उन्होंने पूरे कार्यालय को तहस-नहस कर दिया और इन्वर्टर एवं बैटरी को ले उड़े। बदामाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने कोतवाली के पीछे बनी नई कॉलोनी अशोक नगर में दो मकानों पर भी हाथ साफ कर दिया। बदमाश यहां मेन गेट के ताले तोड़कर घर में रखे गहनों समेत लाखों का सामान समेट ले गए।

मारबल विक्रेता रामौतार ने बताया कि सुबह जब वह अपने गोदाम पर पहुंचे तो गेट के ताले टूटे पड़े थे और अंदर बने कार्यालय में सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने गोदाम में घुसने के लिए खिडकी को काट दिया। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

अशोक नगर निवासी प्रेमवती व किराएदार नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वे रिश्तेदारी में गए थे। मकान पर ताला लगा हुआ था। इसी दौरान किसी समय चोर ताले तोड़कर उनके घरों में घुस गए। रविवार सुबह जब उनको पडोसियों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचनना दी गई।

उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मंडल चोरी की घटनाओं के शीघ्र खुलासे की मांग की है। समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ ज्ञान सिंह यादव ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते ही नगर में पिछले कुछ दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पायी है।

error: Content is protected !!