नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया। सरकार ने पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये एग्री सेस का प्रस्ताव रखा है। साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई  की लिमिट 49% से बढ़ाकर 74% कर दी गई है। बजट में मिडिल क्लास खाली हाथ ही रहा। सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया, न ही कोई छूट दी। हालांकि, किफायती घर खरीदने वालों को ब्याज में 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त छूट का समय एक साल बढ़ाकर मार्च 2022 तक कर दिया गया है। हालांकि 75 साल से ज्यादा उम्र वाले पेंशनर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने से छूट दी गई है।

error: Content is protected !!