बरेली। केंद्रीय कारागार का एक कैदी सोमवार की सुबह दीवार कूदकर फरार हो गया। मूल रूप से बिजनौर के रायपुर जिले का निवासी नरपाल उर्फ सोनू 2012 से जेल में सजा काट रहा था।
अधिकारियों को मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। जिले की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही पुलिस ने सभी चौराहों पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी पर नरपाल का कोई सुराग नहीं लगा। अधिकारी जांच में जुट गए है कि चूक कहां हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस की टीमों को नरपाल की तलाश में जुटी हैं।