नई दिल्ली। (Indian Navy Recruitment 2021) भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव ब्रांच (खेल और कानून) और टेक्निकल ब्रांच (नौसेना कंस्ट्रक्टर) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC, एसएससी) ऑफिसर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार भारतीय नौसेना SSC 2021 की स्पोर्ट्स और लॉ ब्रांच में जून 2021 (AT) में भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल में शुरू होने वाले कोर्सेज के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov पर आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पद
स्पोर्ट – 1 पद
लॉ – 2 पद
नेवल कंस्ट्रक्टर – 14 पद
योग्यता
स्पोर्ट : ऐसे युवा जो एथलेटिक्स/ टेनिस / फुटबॉल / हॉकी / बास्केटबॉल / तैराकी में सीनियर लेवल की राष्ट्रीय चैंपियनशिप / खेलों में भाग ले टुके हों।
रेगुलर पोस्टग्रेजुएट डिग्री या बीई / बीटेक. अधिक जानकरी के लिए नीचे दिए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
लॉ : न्यूनतम 55% अंकों के साथ अधिवक्ता अधिनियम 1961 के तहत एक वकील के रूप में नामांकन के साथ कानून में डिग्री.अधिक जानकरी के लिए नीचे दिए अधिकृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
नेवल कंस्ट्रक्टर : निम्नलिखित में से किसी भी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई / बी.टेक.: – (i) मैकेनिकल (ii) सिविल (iii) एरोनॉटिकल (iv) एयरो स्पेस (v) मेटालिटी (vi) नेवल आर्किटेक्चर (vii) ओशन इंजीनियरिंग (viii) मरीन इंजीनियरिंग (ix) शिप टेक्नोलॉजी (x) शिप बिल्डिंग (xi) शिप डिजाइन
महत्वपूर्ण तिथियां
एग्जीक्यूटिव ब्रांच (स्पोर्ट्स और लॉ)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 29 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 07 फरवरी 2021
टेक्निकल ब्रांच (नेवल कंस्ट्रक्टर)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 10 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2021