बरेली। सिटी कर्मशाला सेवा ट्रस्ट की ओर से सोमवार को सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच जिला अस्पताल में सैकड़ों तीमारदारों, मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को गरमा-गरम चाय और नाश्ते का वितरण किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.सुरेश रस्तोगी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर और दूसरी कोई सेवा नहीं है। इसको सभी को करते रहना चाहिए। इस कार्य में मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सुधीर अग्रवाल, इंद्रदेव त्रिवेदी का विशेष सहयोग रहा।