नई दिल्ली। (UGC NET June 2020)  यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021 चक्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 2 फरवरी, 2021 से शुरू हो गई। यूजीसी नेट के दिसंबर 2020 संस्करण का आयोजन 2 से 7 मई, 10 से 12 मई, 14 मई और 17 मई 2021 को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की यूजीसी नेट परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च 2021 तक चलेगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उक्त जानकारी दी। एनटीए की यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन पहले की तरह ही कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) विधि से ही किया जाएगा।  

देश भर के विश्वविद्यालयों एवं अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में कनिष्ठ शोध अध्येतावृति और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता’ के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार, आमतौर पर जून और दिसंबर में किया जाता है। वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते जून की परीक्षा के आयोजन मे देरी हुई थी और बाद में एनटीए ने परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर और 21 सितंबर से 25 सितंबर तक किया था। जून में होने वाली परीक्षा की देरी के चलते यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा के आयोजन में भी देरी हुई है। इसी क्रम में आज सोमवार को  शिक्षा मंत्री ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा को मई 2021 चक्र मे किये जाने की जानकारी दी।

आवेदन शुल्क

आवेदन के समय अनारक्षित उम्मीदवारों 1000 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन सबमिट करना होगा। जनरल कटेगरी के ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा।

error: Content is protected !!