आंवला (बरेली)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी 2021 को लोकसभा में प्रस्तुत वर्ष 2021-22 के आम बजट पर आंवला नगर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष उषा सतीजा ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए इसे सर्वोन्मुखी विकास का बजट बताया है।
आंवला विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के टिकट के दावेदार समाजसेवी डॉ वीर बहादुर सिंह ने इसे धोखा बताते हुए कहा है कि यह बजट नौजवानों, किसानों, युवाओं, और बुजुगों के कोई खास लाभ नहीं देने वाला है। पिछले दो महीने से कड़ाके की सर्दी में आंदोलनरत किसानों के लिए भी सरकार ने कुछ नहीं किया है। यह पूर्णतया जनविरोधी बजट है।
समाजसेवी व शायर आफताब अहमद खान का कहना है पहले बजट जनहित के लिए बनाए जाते थे लेकिन अब ये राजनीति से प्रेरित होते हैं। इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है जबकि आम जनता मध्यमवर्गीय है। जिस तरीके से निजीकरण की बात कही गई है उससे लोगों के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होगी। हालांकि इस बजट में 75 साल और इससे ज्यादा के बुजुर्गों के लिए कुछ राहत जरूर है लेकिन कुल मिलाकर इसे निराशाजनक ही कहा जा सकता है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार मंडल के महामंत्री लव शर्मा का कहना है यह बजट अच्छा है। सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए काफी सारे लाभ और प्रावधान किए गए हैं। एमएसएमई को भी बढ़ाया गया है किन्तु इसके क्रियान्वयन में जो दिक्कते हैं उनमें बैंकों की कार्यप्रणाली बड़ी समस्या है।
मिठाई विक्रेता गोपाल गुप्ता ने बजट को जनहितकारी बताया है।