नई दिल्ली। आसमान की ऊंचाइयों पर परवाज करते हवाई जहाजों के बारे में आपने खूब पढ़ा-सुना होगा और हो सकता है उसमें बैठें भी हों पर उड़ने वाली कार के बारे में क्या ख्याल है? जी हां, शहरों में बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए “उड़न कार” की जो कल्पना की गई थी, वह अब साकार हो गई है। दुनिया की पहली फ़्लाइंग रेसिंग कार- Airspeeder Mk3 – लॉन्च हो गई है। इसकी रफ्तार है- 120 किमी प्रति घंटा।

ऑटोमोबाइल कंपनी Alauda Aeronautics द्वारा पेश की गई Airspeeder Mk3 एक फुली फंक्शनिंग इलेक्ट्रिक फ़्लाइंग कार है जो न सिर्फ उड़ान भरने में सक्षम है बल्कि इसकी रफ़्तार काफी ज्यादा होती है जिससे ये आसानी से काफी कम समय में लंबी दूरी तय करने में सक्षम होगी। 

ये इलेक्ट्रिक कार रेसिंग इवेंट्स में हिस्सा ले सकती है और इसे एक रिमोट की मदद से भी संचालित किया जा सकता है। इस कार में 8 प्रोपेलर लगाए गए हैं जिनसे इसे लिफ्ट मिलता है और फिर कार तेज रफ़्तार से आगे की तरफ बढ़ती है। इसका डिजाइन आम कारों से अलग होकर किसी ड्रोन जैसा ज्यादा दिखता है और किसी हेलीकॉप्टर की तरह ही इसके नीचे की तरफ दो स्टैंड लगाए गए हैं जिससे ये आसानी से जमीन पर लैंड भी कर सकती है। 

इस कार को किसी नाव की तरह धारा रेखी डिजाइन में तैयार किया गया है जिससे हवा में आसानी से रफ़्तार पकड़ी जा सके। जानकारी के अनुसार कंपनी ने 3 साल में इस इलेक्ट्रिक रेसिंग कार को तैयार किया है। इस कार को Alauda Aeronautics ने तैयार किया है जो साउथ ऑस्ट्रेलिया में स्थित है। Alauda Aeronautics इस तरह की कई अन्य आइडेंटिकल कारें तैयार कर रही है और फिर इनकी रेस करवाई जाएगी। 

ये इलेक्ट्रिक कार 96-kW के पावरट्रेन पर काम करती है। और 120 km/h (75 mph) की रफ़्तार पकड़ने में पूरी तरह से सक्षम है। इस कार में 8 रोटर दिए गये हैं। Airspeeder Mk3 सीरीज रेस की तारीख का ऐलान होना अभी बाकी है। कंपनी इस फ़्लाइंग कार के 10 आइडेंटिकल मॉडल्स तैयार कर रही हैं जिन्हें आने वाले महीनों में रेस के लिए उतारा जाएगा।

Alauda कंपनी की मानव संचालित Airspeeder Mk4 को साल 2022 तक पेश किया जा सकता है। ये कार अभी अपने शुरुआती चरण में है, ऐसे में अभी इसकी लॉन्चिंग में काफी समय है। जानकारी के अनुसार मानव संचालित इस रेसिंग कार की स्पीड 160 km/h (100 mph) हो सकती है और ये कार 0 से 100 km/h (62 mph) की रफ़्तार महज 2.3 सेकेंड में हासिल कर सकती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये कार सिंगल चार्जिंग में 20 मिनट तक उड़ान भर पाएगी। ये कार जमीन से 60 मीटर (196 ft) की ऊंचाई तक उड़ सकती है। इस कार में 8 ब्रॉडकास्ट कैमरे, LiDAR के साथ 22 सेंसर, radar और एक अल्टीमीटर मिलेगा। 

error: Content is protected !!