गांधीनगर। गुजरात भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी को निकाय चुनाव का टिकट देने से मना कर दिया है। सोनल ने अहमदाबाद नगर निगम के एक वार्ड से पार्षद के लिए टिकट मांगा था। पार्टी का कहना है कि नए नियमों के अनुसार बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को इस चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा।

गुजरात में इसी महीने निकाय चुनाव होने हैं। सोनल प्रधानमंत्री के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं जो गुजरात उचित मूल्य दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं। सोनल ने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा है। भाजपा ने गुरुवार को अपने निकाय उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें सोनल का नाम नहीं था। पत्रकारों ने इस बारे में गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल से पूछा तो उन्होंने कहा, “भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां नियम सबके लिए बराबर हैं। यह फैसला पार्टी के नए नियमों के तहत ही लिया गया है जिनमें भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों को चुनाव लड़ने का टिकट नहीं देने का फैसला किया गया था।”

इस बीच सोनल मोदी ने कहा कि कि उन्होंने प्रधानमंत्री की भतीजी होने के नाते नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता की हैसियत से टिकट मांगा था।

error: Content is protected !!