बरेली। “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को चन्हेटा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन बरीनगला साघन सहकारी समिति की सभापति कुमुदनी गंगवार ने किया। शिविर में कुल 364 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवा वितरित की गई।
शिविर में कोविड जागरूकता और कोविड से बचाव के उपायों का पालन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ संतोष कुमार, डॉ अविनाश वर्मा और डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा मरीजों को परामर्श दिया। छाजन, झाई, मुहांसे आदि त्वचा रोग, गठिया, जोड़ो का दर्द, मूत्ररोग, दमा, खांसी, पेट में जलन, अम्लपित्त आदि के मरीजों तथा बच्चों एवं महिला रोगियों को समुचित उपचार एवं सलाह दी गई।
शिविर में संस्था के कर्मचारी दयाशंकर फार्मासिस्ट एवं राजकुमार ने दवा वितरण किया जबकि इंटर्न उमाकांत एवं ज्ञानेन्द्र ने सहयोग किया। चन्हेटा निवासी डॉ लक्ष्मी नारायण गंगवार ने शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग दिया। डॉ संतोष कुमार ने बताया कि शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय प्रो. डीके मौर्य के निर्देशन में किया गया।