नई दिल्ली। जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) दिल्ली में भी लॉन्च कर दिया है। यहां इसकी कीमत 1.08 लाख रुपये होगी। इसे 5 हजार रुपये में ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। इसे सालभर पहले बेंगलुरु में लॉन्च किया जा चुका है जहां पर इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये है।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दी जाती है। सरकार रजिस्ट्रेशन चार्ज और रोड टैक्स में छूट भी  देती है। दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल है। ऐसे में सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। यही कारण है कि iQube बेंगलुरु की तुलना में दिल्ली में 7 हजार रुपये कम में पड़ रहा है।

स्पेसिफिकेशन

टीवीएस आईक्यूब में 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी दी है। ये 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 75 किलोमीटर तक है। यह 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 4.2 सेकंड में पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें पावर और इकॉनमी के दो राइडिंग मोड मिलेंगे।

आईक्यूब के फ्रंट में हैंडल के बीच में ब्लैक काउल है। स्कूटर में U-शेप एलईडी डीआरएल, क्रिस्टल-क्लियर एलईडी हेडलैम्प और एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं। इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट एक्सकनेक्ट प्लेटफॉर्म दिया गया है। इसमें क्यू-पार्क असिस्ट, डे एंड नाइट डिस्प्ले और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसमें जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

error: Content is protected !!