बरेली। कैनविज इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) समेत आठ लोगों के खिलाफ प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
नवाबगंज निवासी बृजेश कुमार गुप्ता के अनुसार, कुछ साल पहले डीडीपुरम निवासी कैनविज इन्फ्रास्ट्रक्चर के एमडी कन्हैया गुलाटी, उनकी पत्नी व स्लिपिंग पार्टनर मैसर्स कैनविज इन्फ्रास्ट्रक्चर राधिका गुलाटी, एचओडी संदीप समेत पांच अज्ञात लोगों ने बताया था वे प्लाटिंग का काम कर रहे हैं। इसके लिए रुपये जमा किए जा रहे हैं और पांच साल बाद उन्हें प्लाट दिया जाएगा। इस पर बृजेश ने करीब 20 लाख रुपये लगा दिए। समय पूरा होने पर जब वह प्लाट के बारे में बात करने गए तो उन्हें एक स्टांप पर यह लिखकर दे दिया गया कि उन्हें जमा धनराशि का दोगुना वापस किया जाएगा। आरोप है कि 23 जनवरी, 2021 को जब वह उनके कार्यालय पहुंचे और अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर रसीद फाड़ दी। साथ ही धमकी दी कि उनकी पहुंच मुख्यमंत्री तक है, इसलिए वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। बृजेश ने मामले की शिकायत आइजी राजेश पाण्डेय से की। उनके आदेश के बाद शुक्रवार को पुलिस ने कन्हैया गुलाटी समेत सभी आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।