बरेली। किसानों के आंदोलन में समाजवादी पार्टी की भूमिका, गन्ना किसानों का भुगतान और किसानों के समर्थन में समाजवादी महिला सभा का कलेक्ट्रेट पर महिला घेरा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मासिक बैठक का यहां शनिवार को आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग चंद बड़े उद्धोगपतियों के इशारे पर सरकार किसानों के खिलाफ काला कानून बनाकर उनकी रोटी छीनना चाहते है। पार्टी के सभी नेताओं को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश आह्वान पर 13 फरवरी को होने जा रहे समाजवादी महिला सभा के घेरा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा सपा के विधानसभा और जिला पंचायत चुनाव के लिए टिकट आवेदकों को अनुशासन में रहना चाहिए। जो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं करेगा और पार्टी लाइन के विरुद्ध होर्डिंग और पोस्टर लगाकर अनुशासनहीनता करेगा, उसे किसी भी हाल में पार्टी का टिकट या समर्थन नहीं दिया जाएगा। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और लंबे समय से पार्टी के सक्रिय सदस्यों को वरीयता दी जाएगी। इसलिए पार्टी का मूल कार्यकर्ताओ को निराश होने की जरूरत नहीं है।बैठक को पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने भी संबोधित किया। मासिक बैठक का संचालन जिला महासचिव सतेंद्र सिंह यादव ने किया।
बैठक में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार,पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव,विजयपाल सिंह यादव,जिला महासचिव सतेन्द्र यादव,गन्ना समिति के चेयरमैन अरविन्द गंगवार,उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गंगवार,नरेश पाल एडवोकेट, गौरव सक्सेना, कदीर अहमद,जफर बेग,प्रोफेसर जाहिद खाँ, रविन्द्र यादव,प्रवक्ता मयंक शुक्ला,बृजेश श्रीवास्तव, भूपेंद्र कुर्मी , सूरज यादव,कम्बर एजाज शानू,गुरु प्रसाद काले,आदेश यादव गुड्डू,डॉ जीराज यादव,शरीफ खाँ,सुरेश गंगवार, जुल्फिकार अली बिट्टू,शेर सिंह गंगवार,अनिल गंगवार,इन्द्रपाल सिंह,राजेश अग्रवाल,अव्दुल कय्यूम मुन्ना,ओमपाल यादव,आविद अली, भारती चौहान, सम्युन खाँ, सीमा श्रीवास्तव,दीप्ति पांडेय,कल्पना सागर,शालिनी सिंह ,गजेंद्र कुर्मी,असलम खान,अतुल पाराशरी,लक्ष्मण लोधी,हेमंत राणा,गोविन्द सैनी,करण सिंह सागर,दीपक शर्मा,बी डी वर्मा,कलीमुद्दीन,महेश यादव,अनिल जौहरी, विक्रांत सिंह पाल, प्रशान्त यादव,सारिक कुरैशी, बैभव गंगवार,सर्वेश सैनी,राहुल कश्यप ,फ़ैज़ मोहम्मद,प्रदीप पटेल,शान्तनु सिरोही आदि मौजूद रहे ।