बरेली। मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की राउन्ड टेबल कान्फ्रेन्स में आगामी 10 फरवरी और 01 मार्च से खुलने जा रहे स्कूलों के सम्मुख सम्भावित समस्याओं और उनके निराकरण पर मंथन किया गया। इज्जतनगर स्थित सेंट पॉल कान्वेंट इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में हुई इस बैठक में इज्जतनगर व आसपास के क्षेत्रों के स्कूल संचालक मौजूद रहे।

कान्फ्रेन्स की अध्यक्षता संगठन ते प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने व संचालन प्रदेश प्रवक्ता संजय पॉल ने किया। स्कूल संचालकों सन्तोष राठौर, रवीन्द्र भदौरिया, रंजना सिंह, सीपी सिक्का, नवीन चोपड़ा, वरुन कुमार, एन यादव, बीबी जोशी, सीता टम्टा, प्रवीन हांडा सहित समिति की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रूथ पॉल, पदाधिकारियों-  मोनिका चोपड़ा, साधना सक्सेना ने परिचर्या में भाग लिया और सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गए।

कोरोना महामारी बन्दी के पूर्व की टीसी उस सत्र का अवशेष शुल्क प्राप्त कर के निर्गत होगी जबकि सत्र 20 – 21 की टीसी इस सत्र की पूरी फीस प्राप्त होने के बाद ही दी जाएगी, बंदी काल के सत्र की कक्षोन्नति परीक्षा परिणाम अनुसार या सरकार के भावी किसी आदेशानुसार दी जाएगी, कक्षा दो या उससे ऊपरी कक्षा में स्कूल में बिना टीसी प्रवेश किसी भी स्थिति में नहीं दिया जाएगा, यदि कोई अभिभावक फर्जी टीसी या गलत घोषणा के जरिये बच्चे का प्रवेश दिलाता है तो उसकी शिकायत समिति के ब्लॉक अध्यक्ष या महानगर अध्यक्ष से करें, समिति दोषी अभिभावक व दोषी स्कूल के विरुद्ध विभागीय व पुलिस कार्रवाई करवाएगी।

विभागीय निर्देशानुसार कक्षाओं का संचालन होगा। स्कूल सैनेटाइज़र व साबुन-पानी का उचित प्रबन्ध करेगा तथा बच्चों को सही तरीके से साबुन से हाथ धोने व सैनेटाइज़र प्रयोग का प्रशिक्षण देगा, बिना मास्क लगाये स्कूल में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

प्रार्थना हेतु बच्चों को एकत्रित न करके उन्हें कक्षा में ही प्रार्थना करायी जाएगी। बच्चों को लाने व घर पहुंचाने हेतु वाहन में बैठने व उसकी साफ -सफाई की व्यवस्था विभागीय निर्देशानुसार होगी। किसी भी बच्चे को उसके अभिभावक के लिखित सहमति पत्र के बिना स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कक्षा में 6 फिट दूरी पर बच्चों को बैठाया जाएगा और हर बच्चा आवश्यक रूप से पानी की बोतल अपने साथ लाएगा।

error: Content is protected !!