बरेली। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की महिला एवं बाल विकास समिति की उप समिति ने सोमवार सुबह बाल पुष्टाहार, महिला कल्याण समेत अन्य योजनाओं की प्रगति जानने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस उप समिति की सभापति सरिता भदौरिया है। उप समिति ने समीक्षा बैठक और निरीक्षण के बाद दो लोगों को निलंबित करने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद समिति ने जिला महिला जेल का दौरा किया। जेल में खामियां मिलने पर जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाई। 70 साल उम्र वाली महिला कैदियों की जानकारी ली और उनकी रिहाई के संबंध में फाइल तैयार करने का निर्देश दिया। इसके बाद समिति जिला महिला अस्पताल पहुंची। यहां की अव्यवस्थाओं पर समिति की सभापति भड़क उठीं और कई लोगों की लताड़ लगाई। सीएमओ कार्यालय में उपस्थिति पंजिका रजिस्टर में खामियां मिलने पर बाबू को निलंबित करने के निर्देश दिए। समिति ने एक विद्यालय का भी दौरा किया और खामियां मिलने पर एक अधिकारी को निलंबित करने के लिए कहा।