बरेली। गुलामी के दौर बनाए गए यूनियन एलन क्लब का वजूद खत्म हो गया है। इसका नाम बदलकर अब बरेली ऑफिसर्स क्लब रख दिया गया है। नए क्लब का ऑनलाइन पंजीयन भी करा लिया गया लेकिन अभी मैनुअल सर्टिफिकेट नहीं मिला। इस क्लब पर अब पूर्णत: अधिकारियों का कब्जा हो गया। नई कमेटी भी बना गई है। हालांकि, अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार पुरानी कमेटी के एक भी पदाधिकारी को इसमें स्थान नहीं दिया गया है।

एलन क्लब की लीज 30 साल पहले ही समाप्त हो गई थी। बगैर लीज रिन्यू कराए क्लब चल रहा था। करीब सवा साल पहले तत्कालीन जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने एलन क्लब को नजूल की प्रॉपर्टी को बेदखल कर दिया था। नगर निगम ने क्लब की बिल्डिंग को सील कर दिया था और बिल्डिंग को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया था। 

error: Content is protected !!