नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शुक्रवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कद्दावर नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। त्रिवेदी रेल मंत्री भी रहे हैं।
राज्यसभा में अपने त्यागपत्र की घोषणा करते हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा, “मेरे जीवन में ऐसी घड़ी आई है जब निर्णय करना है कि देश बड़ा है या कोई पक्ष बड़ा है।” आगे कहा, “घुटन हो रही थी। पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम करता रहूंगा।”