लखनऊ। सरकारी वेतनमान की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका है। उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक और प्रधानाध्यपक के पदों पर नियुक्तियां होने वाली हैं। इस बाबत जारी नोटीफिकेशन के अनुसार सहायक शिक्षक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। यानी कुल 1894 पदों पर भर्ती होनी है।
न्यूनतम 21 से अधिकतम 40 साल तक के उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यताएं
सहायक शिक्षक के लिए किसी भी संकाय से ग्रेजुएट होना, बीएड (B.Ed) या बीटीसी (BTC) या डीएलएड (D.El.Ed), यूपी टीईटी (UP TET) या सीटीईटी (CTET) उत्तीर्ण होना जरूरी है। हेड मास्टर के लिए बैचलर डिग्री होने के साथ-साथ कम से कम 5 साल शिक्षण का अनुभव भी होना चाहिए।
इन तारीखों को रखिये याद
ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख – 18 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 22 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख – 08 मार्च 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख – 09 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख – 10 मार्च 2021
परिणाम जारी होने की तारीख – 11 मई 2021