बरेली। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर, नैनीताल मार्ग में मां सरस्वती का जन्मदिन धूम-धाम के साथ श्रद्धपूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड के पाठ के साथ हुआ। सरस्वती वंदना के पश्चात यज्ञ का आयोजन हुआ जिसके यजमान डॉ अनिल गर्ग और प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।   

इस अवसर पर विद्यारंभ एवं पाटी पूजन कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर हकीकत राय के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रमों के आयोजन में आचार्य राजेश्वरी दत्त का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।

error: Content is protected !!