बरेली। एसआर इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने ऑनलाइन वसंत पंचमी पर्व मनाया।

इस अवसर पर कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों ने पर्व की महत्ता के बारे में बताया। बच्चों ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर बच्चों ने पीले फूल, कागज आदि से सुंदर-सुंदर टियारा, ब्रेसलेट, क्राउन आदि बनाए। उन्होंने न केवल ऑनलाइन कक्षा में वसंत पंचमी मनाई बल्कि अपने-अपने घर को भी पतंग, फूल. रंगीन कागज और गुब्बारों से सजाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपिका ममता, कोमल व सूची का प्रमुख योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय की एमडी रूमा गोयल ने सभी को बधाई दी। डायरेक्टर आर.के शर्मा व प्रिंसिपल ए आर चौहान ने शुभाशीष दिया।

error: Content is protected !!