बरेली। एसएसवी ग्रुप सुरेश शर्मा नगर द्वारा वसंत पंचमी के सुअवसर पर वसन्तोत्सव 2021 का आयोजन सुरेश शर्मा सभागार में किया गया। इसमें एसएसवी इंटर कॉलेज एवं एसएसवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा और अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंजलि शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा से घर में विशेष प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति देने के साथ ही मां सरस्वती पर नाट्य प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा, पंकज, सर्वेश, प्रदीप, यशिता, पल्लवी, वैशाली ,नीता, कोमल, साक्षी, अंजली आदि उपस्थित रहे।