लखनऊ। (Corona Vaccination in UP) उत्तर प्रदेश में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को मार्च में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही 25 मार्च तक स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दोनों डोज देकर इनका टीकाकरण खत्म करने के निर्देश दे चुके हैं।
अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के नाम लिये जाएंगे। इन सभी लोगों को कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। फिर आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र से उनका सत्यापन कर वैक्सीन लगाई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मार्च में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने की शुरुआत की जाएगी जिसकी तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जल्द ही इन लोगों की संख्या का आकलन कर तय करेगा कि कितने दिन और कितने टीकाकरण जाएं।