बेंगलुरु। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। जरा-सी लापरवाही इसे वापसी का मौका दे रही है। कुछ ऐसा ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ जहां एक अपार्टमेंट में “कोरोना विस्फोट” हुआ है। यहां बोमनहल्ली में एसएनएन राज लेकव्यू अपार्टमेंट में 103 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
इस अपार्टमेंट में पिछले दिनों एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अपार्टमेंट के ज्यादातर लोग शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई गई। इसमें 103 लोग पॉजिटिव पाए गए।
बीबीएमपी आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद ने बताया कि बिल्डिंग के जो 103 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से 96 लोग 60 साल से अधिक उम्र के हैं। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के मंजूश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 210 में से 40 छात्र भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
प्रशासन ने इस मामले में अपार्टमेंट के लोगों से बात की और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। अब बिल्डिंग के बाहर “अपार्टमेंट क्वारंटाइन” का बोर्ड लगा दिया गया है। अपार्टमेंट को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इन मामलों के बाद बीबीएमपी ने केरल से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट को अनिवार्य किया है। बीबीएमपी कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि अभी यह महामारी खत्म नहीं हुई है। इसलिए लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है। सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन करना चाहिए।